यशवंत सिन्हा आज कंस्ट्यूशन क्लब में ‘राष्ट्र मंच” फोरम करेंगे लांच, मोदी सरकार पर होंगे हमलावर
नयी दिल्ली: कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कीतीखी आलाेचनाकरने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हामंगलवारको ‘राष्ट्र मंच’ नामक फोरम की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह मंच राजनेताओं और अन्य लोगों के लिए होगा जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर ‘‘चिंतित’ हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद व पूर्व रेलमंत्री […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 10:49 AM
नयी दिल्ली: कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कीतीखी आलाेचनाकरने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हामंगलवारको ‘राष्ट्र मंच’ नामक फोरम की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह मंच राजनेताओं और अन्य लोगों के लिए होगा जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर ‘‘चिंतित’ हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद व पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वह भी इसमें मौजूद रहेंगे. इस बात की भी संभावना जतायी जा रही है कि सत्ताधारी गंठबंधन के कुछ असंतुष्ट सांसद भी इसमें शामिल हो सकते हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा है कि वे इस मंच में अपनी व्यक्तिगत क्षमता से उपस्थित होंगे और मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंताओं को रखेंगे. सिन्हा के अनुसार, ‘‘यह मंच सभी नेताओं के लिए है जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं.’
यशवंत सिन्हा ने ‘राष्ट्र मंच’ के संबंध में सोमवार को दो ट्वीट भी किये. उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ भी करो कर्तव्य पथ से भागूंगा नहीं. सिन्हा ने युवाओं से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा : महात्मा ने कहा था लोकतंत्र एक ऐसा राज्य नहीं है जहां लोग भेड़ों की तरह व्यवहार करें. उन्होंने राष्ट्रमंच का जिस कार्ड को अपने ट्वीट में टैग किया है, उसमें लिखा है कि देश सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक संकट से गुजर रहा है. सिन्हा के इस कार्ड में कार्यक्रम के समय का भी उल्लेख है. यह आयोजन मंगलवार को दिन में एक बजे दिल्ली के कंस्ट्यूशन क्लब स्पीकर हाल में होगा.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार मेंवित्त व विदेश जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुकेयशवंत सिन्हा अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को विभिन्न मुद्दों परआलाेचनाकरते रहतेहैं. बीते साल उन्होंने जीडीपीग्रोथ 6.7 प्रतिशत पर आ जाने पर वित्तमंत्री अरुण जेटली की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया है. सिन्हा की इनमें आर्थिक नीति और न्यायपालिका का हालिया संकट भी शामिल है.