नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि वह शासन की विफलता से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामलों में फंसा रही है.
जनाक्रोश से बचने के लिए विपक्ष के नेताओं पर हमला
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले खुद को जनाक्रोश से बचाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर हमले कर रही है. किंतु कांग्रेस इस प्रकार की राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई के आगे नहीं झुकेगी. उन्होंने बोफोर्स मामले की मिसाल देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को जीवित बनाये रखना चाहती है.
संबंधित खबर
और खबरें