क्या आप अपनी बेटी की शादी किसी NRI लड़के से करना चाहते हैं, तो जरा रूकें और यह रिपोर्ट पढ़ें

बेंगलुरू : क्या आप अपनी बेटी की शादी किसी एनआरआई लड़के से करना चाहते हैं, तो जरा रूकिए और यह रिपोर्ट पढ़ें. टाइम्स अॅाफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार एनआरआई दूल्हा कई बार आपकी बेटी के लिए अच्छा नहीं होता और आपकी परेशानी बढ़ सकती है.... विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 10:58 AM
an image


बेंगलुरू :
क्या आप अपनी बेटी की शादी किसी एनआरआई लड़के से करना चाहते हैं, तो जरा रूकिए और यह रिपोर्ट पढ़ें. टाइम्स अॅाफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार एनआरआई दूल्हा कई बार आपकी बेटी के लिए अच्छा नहीं होता और आपकी परेशानी बढ़ सकती है.

औसतन एक दिन में तीन ऐसी शिकायतें मंत्रालय के पास आतीं हैं यानी की आठ घंटे में एक

लड़के अपने माता-पिता की खुशी के लिए भारत आते हैं और शादी करते हैं, लेकिन वे इस शादी से खुश नहीं रहते

विदेश मंत्रालय के पास एक शिकायत आयी थी जिसमें शिकायकर्ता महिला ने बताया था कि वह बहरीन में फंस गयी थी, क्योंकि उसके पति ने उसका वीजा संबंधित दस्तावेज नष्ट कर दिया था और उसे फोन भी नहीं करने देता था.
पूर्ववर्ती विदेशी मामलों के मंत्रालय, जिसका अब विदेश मंत्रालय में विलय कर दिया गया है ने 2007 में ऐसी महिलाओं के लिए एक योजना शुरू की थी. विदेश मंत्रालय ने MADAD नाम से एक शिकायत निवारण पोर्टल बनाया था, जहां महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती थीं और उन्हें आर्थिक और कानूनी सहायता मिलती है.

चेन्नई की एक वकील सुधा रामालिंगम ने बताया कि सभी मामले मंत्रालय के पास से होकर नहीं आते हैं, इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह समस्या बहुत गंभीर है.

महिलाओं पर नहीं चलेगा रेप और यौन उत्पीड़न का केस: सुप्रीम कोर्ट

#HerChoice : जब मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया, तब मैंने खुद से प्यार करना सीखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version