नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के लोगों की राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की ‘‘जायज’ मांग का समर्थन करते हुए आज कहा कि इस मांग को लेकर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने आज ट्वीट कर पोलावरम परियोजना को जल्द पूरा किए जाने की मांग का समर्थन किया. सत्तारूढ़ राजग में शामिल तेदेपा और विपक्षी कांग्रेस एवं वाइएसआर कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्य आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय राज्य के लोगों से तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा किये गये वादों को पूरा करने की मांग पिछले कुछ दिनों से संसद के दोनों सदनों में कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें