अगरतला : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां त्रिपुरा की सत्तारूढ़ माकपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे में अगली सरकार भाजपा की ही आएगी, जहां भाजपा की सरकार है वहां विकास ज्यादा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने आगे कहा कि त्रिपुरा में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. माकपा के 25 साल के कार्यकाल में 7 लाख से अधिक लोग बेरोजगार है. इतने छोटे से राज्य में जिस प्रकार से बरोजगारों की संख्या बड़ी है उसका जवाब माणिक सरकार के पास नहीं है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने उसे वोट कटुआ पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस वोट कटुआ की भूमिका में है, सीपीएम को जीताने की साजिश कर रही है. जम्मू-कश्मीर के हालात पर शाह ने कहा कि जितने आतंकी हमने मारे उतने कभी नहीं मारे गये.
इससे पहले रविवार को भी अमित शाह हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां माकपा की चुनावी हिंसा से नहीं डरती है. इस बार जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है और यहां भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी. शाह ने कहा कि ‘लाल भाई’ की सरकार और इसके कार्यकर्ताओं ने राज्य को विकास के नाम पर 25 वर्षों तक लूटा…. भाजपा की सरकार आनी है. यह केवल विधायकों अथवा सरकार का बदलाव नहीं, बल्कि राज्य में परिवर्तन लेकर आयेगा.
भाजपा का घोषणा पत्र: युवाओं को स्मार्टफोन, हर घर के लिए रोजगार
भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. यदि भाजपा त्रिपुरा में सत्ता में आयी, तो प्रत्येक घर के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा, राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग का वेतन और युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा किया गया है. साथ ही राज्य में खाद्य प्रसंस्करण, बैंबू, आइटी और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों के लिए एसईजेड स्थापित किया जायेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी