लोकतंत्र की हत्या करने वाले नेताओं पर कुमार विश्‍वास का प्रहार, कहा-ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद…

नयी दिल्ली : लोकतंत्र की दुहाई देकर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों पर आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्‍वास ने जोरदार प्रहार किया है.... कुमार विश्‍वास ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब “लोकतंत्र ख़तरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 12:39 PM
feature

नयी दिल्ली : लोकतंत्र की दुहाई देकर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों पर आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्‍वास ने जोरदार प्रहार किया है.

कुमार विश्‍वास ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब “लोकतंत्र ख़तरे में है ,लोकतंत्र बचाओ, लोकतंत्र मज़बूत करो” ,जैसे प्रलाप निहायत बेशर्मी के साथ करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद , विश्व-शांति पर प्रवचन कर रहा हो…

उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. संजीव सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि फंसते ही नेताओं का पहला प्रलाप "लोकतंत्र खतरे में". वहीं नीरज कुमार कहते हैं कि सत प्रतिशत सत्य…बच कर रहे एसे रंगा सियारों से…

रितिका शर्मा ने लिखा कि वो जो खुद में से कम निकलतें हैं…उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं…आप में कौन-कौन रहता है…हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं… @DrKumarVishwas सर दुनिया आप जैसी राष्ट्रभक्त नहीं, ये तो दुकान चला रहे हैं साहब…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version