जयपुर: राजस्थान में नाथद्वारा से भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 57 वर्ष के थे. भाजपा प्रवक्ता ने आज बताया कि लंबे समय से बीमार चल रहे चौहान उदयपुर के अस्पताल में भर्ती थे. कल रात उनका निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. चौहान ने कांग्रेस के सीपी जोशी को विधानसभा चुनाव में एक वोट से हराया था.