नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अमानुतल्ला खान को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. कल इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. जरवाल को मंगवार देर रात हिरासत में ले लिया गया था. बुधवार को दिन में विधायक अमानुतल्ला खान ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्होंने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया.
संबंधित खबर
और खबरें