राष्ट्रपति भवन के सामने जस्टिन ट्रूडो जैसे ही कार से उतरे, पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगा लिया. ट्रूडो की पत्नी ने पीएम मोदी को नमस्ते किया और हाथ मिलाया. अब बारी थी ट्रूडो के बच्चों की, जैसा कि हम जानते हैं पीएम मोदी बच्चों से काफी दिलचस्पी से मिलते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय प्रधान मंत्री ने ट्रूडो के तीनों बच्चों से एक-एक करके मुलाकात की और उन्हें खूब दुलारा…इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर उनसे मुलाकात की उत्सुकता प्रकट करते हुए 2015 की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची का कान खींचते नजर आ रहे हैं.
मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के लिए कनाडा में अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर वह आशान्वित हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ शुक्रवार को होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत तथा कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं.’ प्रधानमंत्री हवाईअड्डे पर ट्रूडो की अगवानी करने नहीं पहुंचे जिसके बाद कनाडा में यह अटकलें लगी थीं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ का बढ़ना ट्रूडो की अनदेखी की वजह है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज किया. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है. उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है.’ उन्होंने 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट जब उन्होंने ट्रूडो और एला ग्रेस से मुलाकात की थी.