सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, नौकरशाहों को काम पर लौटने का आदेश दें

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से नौकरशाहों को काम में सहयोग करने का आदेश देने का आग्रह किया. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सेवा का विषय दिल्ली सरकार के अधीन होता तो ‘कानून के शासन’ का पालन होता. कुछ आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 10:54 AM
feature


नयी दिल्ली :
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से नौकरशाहों को काम में सहयोग करने का आदेश देने का आग्रह किया. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सेवा का विषय दिल्ली सरकार के अधीन होता तो ‘कानून के शासन’ का पालन होता. कुछ आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हाथापाई किये जाने के बाद उनसे एकजुटता प्रकट करने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी मंत्रियों के बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं.

बैजल को लिखे अपने पत्र में उपमुख्यमंत्री ने अपने द्वारा बुलायी बैठकों का जिक्र किया है, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा नहीं लिया. सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा है कि यह ‘बहुत खेद’ की बात है कि आश्वासन के बावजूद अधिकारी मंत्रियों द्वारा आहूत बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से आप से फिर से आग्रह करता हूं कि आप अधिकारियों को तत्काल काम में सहयोग देने का आदेश दें.’ वहीं आईएएस अधिकारियों का कहना है कि वे मंत्रियों के साथ तब ही बातचीत करेंगे जब वे चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से साथ हुई बदतमीजी के लिए लिखित तौर पर माफी मांगेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version