श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद कुमार विश्वास का मीडिया पर तंज भरा ट्वीट, एसएससी स्कैम की चर्चा

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास ने आज श्रीदेवी के निधन पर व्यापक मीडिया कवरेज को लेकर बिना अभिनेत्री का नाम लिये मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अब वे दूसरी ओर भी ध्यान दे. श्रीदेवी का दाह संस्कार संपन्न होने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 6:22 PM
feature

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास ने आज श्रीदेवी के निधन पर व्यापक मीडिया कवरेज को लेकर बिना अभिनेत्री का नाम लिये मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अब वे दूसरी ओर भी ध्यान दे. श्रीदेवी का दाह संस्कार संपन्न होने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया – भारतीय मीडिया से अनुरोध है कि यदि वो बाथटब से बाहर आ गयी तो गर्त में जा रहे युवाओं के भविष्य की भी थोड़ी सुध ले ले. उन्होंने एसएससी स्कैम हैसटैग के साथ यह ट्वीट किया है और वे इस ओर मीडिया का ध्यान खींचना चाहते हैं.

ध्यान रहे कि अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन दुबई में बाथटब में डूबने से हुआ था. कुमार विश्वास ने आज सुबह भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था – चांदनी के लम्हे, आखिरी रास्ता पर जुदाई की ओर हैं. हवा-हवाई सफर पर जाते हुए सदमा देती गयीं श्रीदेवी.

कुमार विश्वास ने एसएससी स्कैम हैसटैग के साथ एक ट्वीट करते हुए लिखा है – माएं गहने गिरवी रख कर होनहार बेटे-बेटियों के जिस सपने को देखती हैं, उसे व्यवस्था के दलाल एसएससी स्कैम करके बेच देते हैं. युवा-पीढ़ी का यूं इस भ्रष्ट सिस्टम के सामने बेहस हो जाना पूरे देश और मीडिया के लिए गहन चिंतन का विषय होना चाहिए.

उन्हाेंने एक ट्वीट में लिखा है कि एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एक्जाम पेपर का लिक होना और फिर परीक्षा रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है. 30 लाख से अधिक सपने चूर-चूर हो गये. हम में से किसी को कौन यह लाखों के भविष्य से खेलने की अनुमति देता है. यह सिर्फ एक परीक्षा का मामला नहीं है, इसके पीछे सपने हैं. यह समाज पर हमला है. लोग दिन-रात एक कर परीक्षा की तैयारी करते हैं. उन्होंने देश में रोजगार की बुरी स्थिति पर भी चिंता जतायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version