नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर भी होली का रंग चढ़ा है. कुमार कई टीवी कार्यक्रम में दिख रहे हैं. होली में जोगिरा का रंग कुमार पर पूरी तरह चढ़ा है. कुमार का टि्टवर भी होली के रंग में रंगा है. एक से बढ़कर एक रंग कुमार के टाइमलाइन पर है. इसमें कुमार खुद पर भी कटाक्ष कर रहे हैं तो अपने साथ- साथ लपेटे में ले लिया है नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं को. आनंद लीजिए कुमार की कुछ लाइनों का…
संबंधित खबर
और खबरें