इसे भी पढ़ें : VIDEO: त्रिपुरा में जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति पर चला दिया बुलडोजर
मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा के राज्यपाल और डीजीपी से बात की है. उन्होंने राज्यपाल और डीजीपी को यह निर्देश दिया है कि वे सूबे में नयी सरकार के गठन होने तक चौकस रहें, ताकि राज्य में कोई हिंसक वारदातों को अंजाम न दिया जा सके.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में सोमवार को भाजपा की जीत और उसकी सरकार बनने के बाद राज्य के लगभग हर इलाके से तोड़फोड़ और मारपीट घटनाओं को अंजाम दिया गया. सीपीएम का आरोप है कि भाजपा और आईपीएफटी कार्यकर्ताओं की ओर से हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सब डिवीजन में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाये गये. इस मामले में त्रिपुरा के एसपी कमल चक्रवर्ती (पुलिस कंट्रोल) ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे भाजपा के समर्थकों ने बुलडोजर की मदद से चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति ढहा दिया.
उन्होंने बताया कि भाजपा के समर्थकों ने बुलडोजर ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है और बुलडोजर को सीज कर दिया है.