मुंबई : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाश्य संबंधी बीमारी की बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्हें मंगलवार देर रात अमेरिका ले जाया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए लिखा कि ‘लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर देर रात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
ज्ञात हो पर्रिकर को सोमवार को लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया था. गोवा से मुंबई रवाना होने से पहले पर्रिकर (62) ने एक वीडियो संदेश में लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी. पर्रिकर ने संदेश में कहा, मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.
As advised by doctors at Lilavati Hospital Mumbai, Chief Minister Manohar Parrikar is leaving tonight for USA for further treatment: Goa CM's office (file pic) pic.twitter.com/OwTYXWNhjI
— ANI (@ANI) March 6, 2018
पिछले 15 दिन में आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की. आपने मुझे आशीर्वाद दिया , जिसके कारण मैं ठीक हुआ और पूरी तरह से ठीक होने के लिए मैं विदेश जा सकता हूं. मुंबई रवाना होने से पहले पर्रिकर ने गोवा के डोना पावला स्थित अपने निजी आवास पर अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की और एक कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया जो उनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक निर्णय लेगी.
मुख्यमंत्री को 15 फरवरी को लीलावती अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का उपचार हुआ था. 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उसी दिन उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था और संक्षिप्त भाषण दिया था.
शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर ने अपने घर से ही काम करना और फाइलें निपटाना शुरू कर दिया था.
उन्हें मेडिकल जांच का परामर्श दिया गया था जिसके लिए वह मुंबई रवाना हुए. मुंबई जाने से पहले पर्रिकर ने वरिष्ठ मंत्रियों – भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई सहित अन्य से मुलाकात की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी