प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘असम्मान’ दिखाने पर बीएसएफ जवान पर कार्रवाई के आदेश को लेकर खुद पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की है. पीएम की नाराजगी के बाद बीएसएफ ने जवान के खिलाफ कार्रवाई का फैसला वापस ले लिया है.
दरअसल, नियमित अभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति ‘अनादर’ करनेवाले एक जवान को बीएसएफ ने सात दिन की वेतन कटौती का दंड दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने बुधवार को बीएसएफ को निर्देश दिया कि वह तत्काल यह आदेश वापस ले, जिसके बाद जवान को राहत मिली.
यह है मामला
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात बीएसएफ की 15वीं बटालियन के कांस्टेबल संजीव कुमार को उनके कमांडिंग अफसर (सीओ) ने 21 फरवरी को सुबह के अभ्यास के दौरान ‘मोदी प्रोग्राम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने का दोषी पाया था. यूनिट के सीओ कमांडेंट अनूप लाल भगत ने आदेश जारी कर प्रधानमंत्री के प्रति असम्मान जताने के लिए जवान पर सात दिन का वेतन जुर्माना लगाया था.
इस बारे में अर्धसैनिक बल के प्रवक्ता के मुताबिक, पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसएफ से जवान के खिलाफ कार्रवाई न करने को कहा है. कार्रवाई को रद्द कर मामले से विवेकपूर्ण तरीके से नहीं निबटने के लिए संबद्ध कमांडेंट को आगाह किया गया.
अधिकारियोंकेमुताबिक, जीरो परेड या अपनी आधिकारिक गतिविधियों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने वाली रिपोर्टिंग असेंबली के दौरान जवान ने एक कार्यक्रम का जिक्र किया, जिसमें वह शामिल हुआ था. इस कार्यक्रम को उसने ‘मोदी कार्यक्रम’ कहा.
उन्होंने बताया कि सीओ ने प्रधानमंत्री के प्रति जवान के इस संदर्भ को अनुचित पाया और उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया. यह जांच एक दिन में पूरी हो गयी और इसमें कांस्टेबल संजीव कुमार को दोषी पाया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी