लेनिन, मुखर्जी, पेरियार, अंबेडकर के बाद अब केरल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : त्रिपुरा में लेनिन, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, तमिलनाडु में पेरियार और उत्तरप्रदेश में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने के बाद अब केरल के कन्नून जिले के थालीपरंबा में एक अज्ञात शख्स ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. बड़ी राजनीतिक हस्तियों व समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 11:28 AM
feature

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : त्रिपुरा में लेनिन, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, तमिलनाडु में पेरियार और उत्तरप्रदेश में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने के बाद अब केरल के कन्नून जिले के थालीपरंबा में एक अज्ञात शख्स ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. बड़ी राजनीतिक हस्तियों व समाज सुधारकों की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब त्रिपुरा में भाजपा की जीत व वाम मोर्चा की हार के बाद वाम विचारकवसोवियत रूसकेनेता ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को कुछ लोगों ने तोड़ दिया. इसके बाद यह सिलसिला देश भर में शुरू हो गया है और अपने विरोधी विचारधारा के शीर्ष पुरुषों की प्रतिमा पर हमले होने लगे. हालांकि ऐसे कृत्य की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

राजनाथ ने राज्य सरकारों को इस मामले में कार्रवाई को कहा है औरगृहमंत्रालय द्वारा राज्यों को भेजी गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं के लिए संबंधित जिलों के डीएम व एसपी जिम्मेवार होंगे. कोलकाता में बुधवार को श्याम प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़े जाने की राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की थी और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था. ममता सरकार नेप्रतिमा की मरम्मत की भी बात कही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version