शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच 11 अरब डालर का द्विपक्षीय कारोबार क्षमता से बहुत कम है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार के क्षेत्र में विविधता लायी जा सकती है और नयी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि फ्रांस के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों का न केवल रक्षा, अंतरिक्ष और असैन्य परमाणु ऊर्जा के पारंपरिक क्षेत्रों में बल्कि आतंकवाद रोधी तथा समुद्री एवं साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में भी विस्तार हो रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि करीब एक हजार फ्रांसीसी कंपनियों ने भारत में निवेश किया है.
आज ताजमहल का दीदार करेंगे फ्रासीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों
जानकारी के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों रविवार को आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर रविवार को पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. फ्रांस के राष्ट्रपति आज शाम चार बजे दिल्ली हवाई अड्डे से विशेष विमान से आगरा के लिए उड़ान भरेंगे. शाम 4:45 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे ताजमहल के लिए रवाना होंगे.
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को वाराणसी जायेंगे. मोदी वहां उन्हें गंगा घाट के दर्शन करायेंगे. वाराणसी में दोनों कई कार्यक्रमों में सिरकत करेंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के वाराणसी में कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.