सरोज पांडेय, जीवीएल, अनिल जैन व बलूनी हो सकते हैं भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए और नामों पर आज फैसला लिया है. एएनआइ के अनुसार, पार्टी ने दूसरी सूची में चार नेताओं सरोज पांडेय, जीवीएल नरसिम्हा राव, डॉ अनिल जैन व अनिल बलूनी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. सरोज पांडेय मूलत: छत्तीसगढ़ से आती हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 3:23 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए और नामों पर आज फैसला लिया है. एएनआइ के अनुसार, पार्टी ने दूसरी सूची में चार नेताओं सरोज पांडेय, जीवीएल नरसिम्हा राव, डॉ अनिल जैन व अनिल बलूनी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. सरोज पांडेय मूलत: छत्तीसगढ़ से आती हैं और वर्तमान में भाजपा की महासचिव हैं.

वहीं, दक्षिण भारत से आने वाले जीवीएल नरसिम्हा राव भाजपा के प्रवक्ता हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सलाहाकार की भी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. जीबीएल नरसिम्हा राव भाजपा की सक्रिय राजनीति में आने से पहले चुनाव विश्लेषक थे.

अनिल जैन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं और संघ के करीबी हैं. वे उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और हरियाणा व छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि इन नेताओं को भाजपा ने उत्तरप्रदेश से या किसी अन्य राज्य से उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, पिछले साल हुएउत्तरप्रदेश विधानसभाचुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी.उत्तरप्रदेश में दस सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है, जिसमें भाजपा आठ सीटें बहुत आसानी से जीत सकती है और उसके बावजूद उसकेपास लगभग दो दर्जन विधायकों का अतिरिक्त वोट बचेगा. इस स्थिति में वह नौंवी सीट पर भी अपना दावा कर सकती है. विपक्ष उत्तरप्रदेश में एक या बामुश्किल दो सीटें जीत सकता है.

भाजपा ने पिछले दिनों अपने कुछ राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था, जिसमें उसने कद्दावर नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version