सीक्रेट जांच रिपोर्ट में खुलासा, सुनंदा की पुष्कर की हुई हत्या

नयी दिल्ली : 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर की मौत हो गयी. मौत कैसे हुई पर अबतक रहस्य बना हुआ है. अब इस मामले में एक पुराने दस्तावेज के नया बवाल खड़ा कर दिया है. दिल्ली पुलिस की सीक्रेट जांच एजेंसी रिपोर्ट में सुनंदा पुष्कर की हत्या की तरफ इशारा किया गया है.... पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 11:52 AM
feature

नयी दिल्ली : 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर की मौत हो गयी. मौत कैसे हुई पर अबतक रहस्य बना हुआ है. अब इस मामले में एक पुराने दस्तावेज के नया बवाल खड़ा कर दिया है. दिल्ली पुलिस की सीक्रेट जांच एजेंसी रिपोर्ट में सुनंदा पुष्कर की हत्या की तरफ इशारा किया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दवा के अत्यधिक डोज के कारण उनकी मौत बताया गया था. शरीर पर चोट के निशान को पुराना बताया गया. नौकर नारायण ने सुनंदा और शशि थरूर के बीच मारपीट का भी जिक्र किया. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, सुनंदा की मौत जहर से हुई थी. जिस दवा से उनकी मौत हुई उसका नाम अल्प्राजोलम है. मानसिक शांति के लिए इस दवा का इस्तेमाल होता है. जिस रिपोर्ट में उनकी हत्या का अनुमान लगाया गया है उसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, केमिकल, बायोलॉजिकल और फिंगरप्रिंट्स रिपोर्ट भी संलग्न है.

सुनंदा के मौत की पहली जांच रिपोर्ट तात्कालिन डीसीपी बीएस जयसवाल ने बनाई थी. उस वक्त एसडीएम वसंत विहार आलोक शर्मा ने स्पष्ट लिखा था कि होटल लीला में घटनास्थल का जायजा लिया इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि सुनंदा ने खुदकुशी नहीं की. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के सीपीआरओ दीपेंद्र पाठक ने कहा, यह पूरा मामला जांच के दायरे में है. पुलिस इस मामले की पूरी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version