लापता बतायी गयी जेएनयू की रिसर्च स्कॉलर पूजा कसाना सुरक्षित मिलीं, बताया खुद से गयी थी

नयी दिल्ली:जेएनयू की लापता हुई छात्रा मिल गयी है, वह खुद से कहीं गयी थीं और वह पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त जानकारी दिल्ली पुलिस के डीसीपी मिलिंद डोंबरे ने आज मीडिया को दी.इससे पहले लापता छात्रा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.जेएनयू की एक छात्रा पूजा कसाना पिछले दस मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 11:09 AM
feature


नयी दिल्ली:
जेएनयू की लापता हुई छात्रा मिल गयी है, वह खुद से कहीं गयी थीं और वह पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त जानकारी दिल्ली पुलिस के डीसीपी मिलिंद डोंबरे ने आज मीडिया को दी.इससे पहले लापता छात्रा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.जेएनयू की एक छात्रा पूजा कसाना पिछले दस मार्च से लापता थी और पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

पूजा रिसर्च स्कॉलर है और लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी है कि 10 मार्च को उससे बात हुई. उस वक्त उसने बताया था वह खाना खाने बाहर जा रही है, उसके बाद जब उसके पिता ने 11 मार्च को फोन किया तो उससे बात नहीं हो पायी.

उसके पिता जब जेएनयू पहुंचे, तो पता चला कि उसका कमरा बंद है, किसी को उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. जेएनयू प्रशासन ने भी उसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी. तब पूजा के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पूजा कसाना गाजियाबाद की रहने वाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version