मदुरैः अन्नाद्रमुक के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण ने आज नई पार्टी बना ली. पार्टी का नाम दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम रखा गया है . पार्टी के कई असंतुष्ट कार्यकर्ताओं और नेताओं का समर्थन पाने वाले दिनाकरण ने कहा कि नया दल राज्य में सत्ता हासिल करेगा और पार्टी के झंडे का अनावरण किया, जिसके बीच में जयललिता की मुस्कुराती हुई तस्वीर है. झंडा का ऊपरी हिस्सा काला और निचला छोर लाल है और बीच में सफेद रंग है.
संबंधित खबर
और खबरें