गांधीनगर: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कहा कि गुजरात ने औद्योगीकरण में काफी अच्छा काम किया है, लेकिन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में इसे अभी और काम करने की जरूरत है. कुमार ने यहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुजरात की उपलब्धियां औद्योगीकरण, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की उपलब्धियों की तरह नहीं है….. यह इन दो( स्वास्थ्य एवं शिक्षा) क्षेत्रों में पीछे है. मैंने राज्य सरकार से इस बारे में बात की.’
संबंधित खबर
और खबरें