SSC Paper leak : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, CBI ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एसएससी पर्चा लीक मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति एएम सप्रे की पीठ ने केंद्र की इस सूचना का संज्ञान लेते हुए एसएससी पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 1:16 PM
an image


नयी दिल्ली :
केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एसएससी पर्चा लीक मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति एएम सप्रे की पीठ ने केंद्र की इस सूचना का संज्ञान लेते हुए एसएससी पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए दायर जनहित याचिका का निपटारा कर दिया.

न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका पर 12 मार्च को नोटिस जारी किये बगैर केंद्र से जवाब मांगा था. वकील मनोहर लाल शर्मा ने इस जनहित याचिका में अनुरोध किया था कि17 से21 फरवरी के बीच हुए संयुक्त स्नातक स्तरीय( टियर-2) परीक्षा 2018 का पर्चा लीक होने के आरोपों की जांच करायी जाये.

अभ्यर्थी इसे लेकर17 फरवरी से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और पर्चा लीक के कथित मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन सरकारी कार्यालयों में लिपिक के पदों पर नियुक्तियों के लिए किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version