बदली राज्यसभा की तस्वीर, अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

-यूपी में भाजपा ने नौ सीटें जीतीं, बसपा को झटका... नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव ने उच्च सदन की तस्वीर को बहुत हद तक बदल दिया है. आंकड़ों के लिहाज से भाजपा ने कांग्रेस पर भारी बढ़त बना ली है. छह राज्यों में 26 सीटों के लिए शुक्रवार को हुई वोटिंग में भाजपा को 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 10:20 AM
an image

-यूपी में भाजपा ने नौ सीटें जीतीं, बसपा को झटका

नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव ने उच्च सदन की तस्वीर को बहुत हद तक बदल दिया है. आंकड़ों के लिहाज से भाजपा ने कांग्रेस पर भारी बढ़त बना ली है. छह राज्यों में 26 सीटों के लिए शुक्रवार को हुई वोटिंग में भाजपा को 12 सीटें मिलीं. यूपी, झारखंड और कर्नाटक में जम कर क्रॉस वोटिंग हुई.

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा ने नौ उम्मीदवार उतारे और सभी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. सपा व कांग्रेस के समर्थन के बावजूद बसपा के प्रत्याशी भीम राव आंबेडकर की हार हो गयी. बसपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि वह महाराज जी (योगी) के साथ हैं. दो विधायकों के मत पर विवाद के बाद मतगणना दो घंटे रुकी रही. रिजल्ट के बाद बसपा ने कहा कि हमारे विधायकों को बंधक बनाया गया.

वहीं, सीएम योगी ने कहा : सपा किसी को देना नहीं जानती. पश्चिम बंगाल में टीएमसी के समर्थन से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी जीत गये. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के तीन विधायक- अमित जोगी, सियाराम कौशिक और राजेंद्र राय ने वोट नहीं डाले.

कहां से कौन जीता
यूपी : जीवीएल नरसिम्हा राव, अरुण जेटली, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, विजय पाल तोमर, डॉ अशोक वाजपेयी, हरनाथ सिंह यादव, अनिल अग्रवाल (भाजपा), जया बच्चन (सपा)

छत्तीसगढ़ : सरोज पांडेय (भाजपा)

पश्चिम बंगाल : अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस), नदीमुल हक, सुभाशीष चकवर्ती, अबीर रंजन विश्वास और शांतुनु सेन (सभी टीएमसी)

कर्नाटक : डॉ एल हनुमनथैया, डॉ सैयद नासिर हुसैन एवं जी सी चंद्रशेखर (कांग्रेस) और राजीव चंद्रशेखर (भाजपा)

महाराष्ट्र : कुमार केतकर (कांग्रेस)

तेलंगाना : जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश (टीआरएस)

केरल : वीरेंद्र कुमार (जदयू- शरद यादव खेमा)

यूपी का हाल
यूपी में नौ सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, वहीं सपा की ओर से जया बच्चन जीती हैं.10 वीं सीट सभी के लिए प्रतिष्ठा बन गयी थी. दूसरी वरीयता के वोट की बदौलत इस सीट पर भाजपा के अनिल अग्रवाल विपक्ष के प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर से आगे निकल गये. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे.

रास की तस्वीर बदली

58 सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के खाते में 28 सीटें गयीं, जबकि कांग्रेस को नौ सीटें मिलीं. 10 राज्यों में 33 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. भाजपा भाजपा के 12 उम्मीदवार, कांग्रेस के पांच, टीएमसी के चार , टीआरएस के तीन, और जेडेयू (शरद गुट) और सपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव में जीते. अब राज्यसभा में भाजपा के 73 सांसद हो गये और वह सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. कांग्रेस 54 से 45 पर आ गयी.

ये भी जानें

10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित

06 राज्यों की शेष 25 सीटों के लिए हुई वोटिंग

15 सीटों का लाभ भाजपा को

09 सीटों का घाटा कांग्रेस को

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version