दिल्ली एयरपोर्ट से 114 उड़ानें रद्द, जानें 15 जून से 3 महीने तक क्या रहेगा असर

114 Flights Cancelled From Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से सफर करने वाले यात्रियों को अगले तीन महीनों तक असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रनवे 10/28 की मरम्मत और तकनीकी उन्नयन कार्य के चलते 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक कुल 114 उड़ानें रद्द रहेंगी.

By Ayush Raj Dwivedi | June 7, 2025 10:23 AM
an image

114 Flights Cancelled From Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. एयरपोर्ट संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आगामी 15 जून से लेकर 15 सितंबर 2025 तक कुल 114 उड़ानें रद्द रहेंगी. यह निर्णय हवाई अड्डे के एक प्रमुख रनवे की मरम्मत और तकनीकी उन्नयन के चलते लिया गया है.

रनवे 10/28 पर होगा सुधार कार्य

DIAL के अनुसार, रनवे आरडब्ल्यू 10/28 पर विमानों की अत्यधिक आवाजाही के कारण इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता महसूस की गई. पहले मई में प्रस्तावित यह कार्य टाल दिया गया था, लेकिन अब यह 15 जून से तीन महीनों के लिए शुरू किया जाएगा. रनवे पर चलने वाले कार्यों में मुख्य रूप से इसे सीएटी-III मानकों के अनुरूप उन्नत करना शामिल है, ताकि कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों का सुरक्षित संचालन किया जा सके.

दैनिक उड़ानों की 7.5% उड़ानें होंगी प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट से प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानें संचालित होती हैं. DIAL ने बताया कि रद्द की गई 114 उड़ानें कुल दैनिक उड़ानों का करीब 7.5% हैं. यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

टर्मिनल टी2 भी बंद, टी1 और टी3 से होगा संचालन

फिलहाल IGIA के टर्मिनल T2 को रखरखाव कार्यों के लिए बंद किया गया है. एयरपोर्ट पर फिलहाल दो टर्मिनल – टी1 और टी3 चालू हैं. इसके अलावा चार रनवे – RW 09/27, 11R/29L, 11L/29R और 10/28 – मौजूद हैं, जिनमें से अब तीन रनवे सक्रिय रहेंगे.

सीईओ का बयान

DIAL के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, “हम रनवे को और अधिक उन्नत बनाना चाहते हैं, ताकि भविष्य में किसी भी खराब मौसम, विशेषकर कोहरे के दौरान, उड़ानों के संचालन में कोई बाधा न आए.” इस निर्णय से आगामी महीनों में दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. एयरलाइंस यात्रियों को इस संबंध में अलग से सूचित करेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version