समंदर के रास्ते कभी भी भारत में घुस सकते हैं आतंकवादी, अलर्ट जारी…!

पणजी : गोवा में मछली पकड़ने के जहाज से आतंकवादियों के पहुंचने की आशंका से जुड़ी खुफिया सूचना मिलने के बाद राज्य में समुद्र के तट पर सभी जहाजों और कैसिनो को शनिवार को अलर्ट जारी कर दिया गया. राज्य के बंदगाह मंत्री जयेश सलगांवकर ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिमी तट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 8:49 AM
feature

पणजी : गोवा में मछली पकड़ने के जहाज से आतंकवादियों के पहुंचने की आशंका से जुड़ी खुफिया सूचना मिलने के बाद राज्य में समुद्र के तट पर सभी जहाजों और कैसिनो को शनिवार को अलर्ट जारी कर दिया गया. राज्य के बंदगाह मंत्री जयेश सलगांवकर ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिमी तट पर आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में खुफिया सूचना साझा की है, जिसके बाद उनके विभाग ने समुद्र के तट पर स्थित सभी कैसिनो, वाटर स्पोर्ट संचालकों और नौकाओं को अलर्ट कर दिया है.

सलगांवकर ने कहा कि अलर्ट केवल गोवा के लिए ही नहीं है. यह मुंबई या गुजरात तट भी हो सकता है, लेकिन हमने जहाजों और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जब्त की गयी मछली पकड़ने की नौका को छोड़ दिया गया है और ऐसी खुफिया सूचना है कि यह वापसी में इसके जरिये आतंकवादी आ सकते हैं. राज्य के पोत विभाग ने तट पर स्थित कैसिनो और क्रूज जहाजों को खुफिया सूचना के मद्देनजर अलर्ट रहने के लिए कहा है.

कैप्टन ऑफ पोर्ट्स जेम्स ब्रेगांजा ने गोवा के पर्यटन विभाग और सभी वाटर स्पोर्ट्स संचालकों, कैसिनो तथा क्रूज जहाजों को भेजे संदेश में कहा कि जिला तटरक्षक बल से खुफिया सूचना मिली है कि राष्ट्र विरोधी तत्व कराची में पकड़ी गयी एक भारतीय नौका में सवार हुए हैं और वह भारतीय तट पर पहुंच सकते हैं तथा उनके अहम प्रतिष्ठानों पर हमला करने की आशंका है. संदेश में कहा गया है कि सभी जहाज सुरक्षा बढ़ा दें और किसी भी संदिग्ध या अप्रिय गतिविधि के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. जब ब्रेगांजा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सभी संबंधित लोगों को आज पत्र भेजने की पुष्टि की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version