गोवा में 40 फीसद महिलाओं को फेफड़े का कैंसर

पणजी : गोवा में फेफड़े के कैंसर से जूझ रहीं करीब40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो धूम्रपान नहीं करती हैं. इसका मतलब यह है कि वे‘ पैसिव स्मोकिंग’ की शिकार हुयी हैं. यह जानकारी तंबाकू विरोधी एक गैर सरकारी संगठन( एनजीओ) ने दी है. नेशनलऑर्ग नाइजेशन फॉर टोबैको इरेडिकेशन( एनओटीई) ने कल बताया कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 1:33 PM
feature

पणजी : गोवा में फेफड़े के कैंसर से जूझ रहीं करीब40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो धूम्रपान नहीं करती हैं. इसका मतलब यह है कि वे‘ पैसिव स्मोकिंग’ की शिकार हुयी हैं. यह जानकारी तंबाकू विरोधी एक गैर सरकारी संगठन( एनजीओ) ने दी है. नेशनलऑर्ग नाइजेशन फॉर टोबैको इरेडिकेशन( एनओटीई) ने कल बताया कि राज्य में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version