आज मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि : देखें उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद लिया गया साक्षात्कार

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आज पुण्यतिथि है. वे भारत के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो कांग्रेस पार्टी से नहीं थे. मोरारजी देसाई 81 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि वे मात्र दो वर्ष ही 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उनका कार्यकाल आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 12:29 PM
an image

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आज पुण्यतिथि है. वे भारत के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो कांग्रेस पार्टी से नहीं थे. मोरारजी देसाई 81 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि वे मात्र दो वर्ष ही 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उनका कार्यकाल आज भी याद किया जाता है. इमरजेंसी के बाद जब इंदिरा गांधी को चुनाव में शिकस्त मिली थी, तब मोरारजी देसाई ही देश के प्रधानमंत्री बने थे. वे एक अनुशासित व्यक्ति थे और आजीवन उन्होंने अपने जीवन में इसका पालन किया. उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान -ए-पाकिस्तान से भी सम्मानित किया गया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर सुनिए उनका एक साक्षात्कार, जो उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद का है. इस साक्षात्कार में उन्होंने राजनीति से लेकर अपने जीवन के बारे में भी बात की है. यह इंटरव्यू 1977 में लंदन में लिया गया था, जब वे राष्ट्रमंडल देशों के की बैठक में भाग लेने गये थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version