पिछले वर्ष बनाये गये थे ”आप” के कोषाध्यक्ष, जानें कौन हैं केजरीवाल के विश्‍वासपात्र दीपक वाजपेयी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप ) में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिली है. पिछले काफी समय से पार्टी में साइडलाइन किए जा रहे कवि और नेता कुमार विश्वास से अब राजस्थान के प्रभारी का पद भी छीन लिया गया है. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ( पीएसी ) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 2:43 PM
feature

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप ) में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिली है. पिछले काफी समय से पार्टी में साइडलाइन किए जा रहे कवि और नेता कुमार विश्वास से अब राजस्थान के प्रभारी का पद भी छीन लिया गया है. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ( पीएसी ) ने विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान का नया प्रभारी बनाया है. पार्टी ने एक बार फिर दीपक वाजपेयी पर भरोसा जताया है.

यदि आपको याद हो तो पिछले साल दीपक वाजपेयी उस वक्त चर्चा में आये थे जब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राघव चड्ढा को हटाकर दीपक वाजपेयी को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. उस वक्त दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किये गये आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने पार्टी के इस फैसले को राघव के कार्यकाल के दौरान हुए कथित हवाला सौदों से जोड़ा था हालांकि दीपक ने कपिल के आरोपों को खारिज कर दिया था.

केजरीवाल की ‘आप’ में घटा कुमार विश्‍वास का कद, राजस्थान के प्रभारी पद से हटाये गये

आइए हम आपको बताते हैं कि आप के विश्‍वास पात्र दीपक वाजपेयी हैं कौन ? दीपक का जन्म 17 फरवरी 1973 में हुआ और उनका संबंध उत्तर प्रदेश से हैं. कानपुर के आरके मिशन विद्यालय से उन्होंने पढाई की है. वे पार्टी के गठन के साथ ही इससे जुड़े हैं और उन्हें दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवालका विश्‍वास पात्र बताया जाता है. पार्टी प्रवक्ता के पद पर भी वाजपेयी अपनी सेवा दे चुके हैं. फिलहाल वे नोएडा में रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version