खालसा पंथ और जलियावालाबाग गोलीकांड का क्या है 13 अप्रैल कनेक्शन

नयी दिल्ली : देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 100 बरस पहले 13 अप्रैल को ही जलियावाला बाग में अंग्रेज हुक्मरान ने शांतिपूर्ण सभा के लिए एकत्रित हुए निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं. इसके अलावा खालसा पंथ की नींव भी 13 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 2:05 PM
feature

नयी दिल्ली : देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 100 बरस पहले 13 अप्रैल को ही जलियावाला बाग में अंग्रेज हुक्मरान ने शांतिपूर्ण सभा के लिए एकत्रित हुए निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं. इसके अलावा खालसा पंथ की नींव भी 13 अप्रैल को ही रखी गयी थी. 13 अप्रैल का दिन वर्ष का 103वां दिन है और अब साल के 262 दिन बाकी हैं. देश दुनिया के इतिहास में 13 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं.

1699 : सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की. हर साल इसी दिन बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है.

1796 : इटली की जंग में नेपोलियन ने आॅस्ट्रिया को हराया.

1890 : भारत की पहली फिंल्म ‘श्रीपुंडलीक’ का निर्माण करने वाले फिल्मकार दादा साहब तोरणे का जन्म.

1919 : पंजाब के अमृतसर में जलियावाला बाग में ब्रिटिश जनरल डायर ने सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाकर सैकड़ों लोगों की जानें ली.

1941 : तत्कालीन सोवियत संघ और जापान ने तटस्थता संधि पर हस्ताक्षर किये.

1944 : तत्कालीन सोवियत संघ और न्यूजीलैंड के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए.

1947 : भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए.

1960 : फ्रांस सहारा मरुस्थल में परमाणु बम का परीक्षण करने वाला चौथा देश बना.

1970 : चंद्रमा की यात्रा पर रवाना हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 के र्इंधन टैंक में विस्फोट.

1980 : अमेरिका ने माॅस्को में हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों का बहिष्कार किया.

1984 : भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को 58 रन से हराकर पहली बार एशिया कप जीता.

1997 : अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी एल्ड्रिक टाइगर वुड्स 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

2013 : पाकिस्तान के पेशावर में एक बस में धमाके से आठ लोगों की मौत. 13 अप्रैल का दिन इक्वाडोर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version