जम्मू : भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा, कठुआ गैंगरेप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने जनवरी में जांच शुरू की थी और तीन महीने में जांच पूरी करके चार्टशीट दाखिल किया है. आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वह पुलिस अधिकारी भी अरेस्ट हुआ है जिसपर सबूत मिटाने के आरोप लगे थे. एक मीटिंग की गयी है, जिसमें हमने वर्तमान हालात का जायजा लिया है. इसमें दो मंत्रियों के इस्तीफे पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार लड़की के लिए न्याय और दोषियों को दंड़ित किया जाना सुनिश्चित करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें