दिल्ली के बाहरीइलाके शिव विहार के पास रनहौला थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने नैतिकता की सारी हदें पार करते हुए लगभग 11 साल की लड़की के साथ कर शादी कर ली.
आरोपी शख्स की उम्र 42सालबतायी जा रही है. इस घिनौनी शादी का पर्दाफाश दो साल बाद तब हुआ, जबपीड़ित लड़की ने हिम्मत जुटाकर मामले की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों को दी.
13 साल की लड़की, 42 का दुष्कर्मी
पुलिस ने गुरुवार 12 अप्रैल को 13 साल की उस लड़की को 42 साल के दुष्कर्मी शख्स के चंगुल से आजाद कराया. शख्स पेशे से रिक्शेवाला बताया जाता है और उस पर आरोप है कि उसने लड़की को जबरन पत्नी बनाकर रखा और उसके साथ कईबार बलात्कार किया.
पहले भी दो शादियां कर चुका है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पहले भी दो शादियां कर चुका है. पुलिस को पड़ोसियों से लड़की के बारे में जानकारी मिली. पुलिसकेअनुसार, बताया कि एक पड़ोसी ने रात के समय लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन किया. अगले दिन पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को वहां से छुड़ाया.
मारपीट औरबलात्कार
पुलिसको बच्ची का विश्वास जीतनेमें काफी समय लगा. तब जाकर उसने सारी आपबीती बतायी. इसके बाद पुलिस लड़की को अस्पताल ले गयी जहां उसके साथ यौन हिंसा की पुष्टि हुई. लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी शख्स उसकेसाथ अक्सर मारपीट औरबलात्कार करता था. यही नहीं, लोगों को उसकी इस घिनौनी करतूत के बारे में पता न चले, इसके लिए वह बच्ची को मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने तो नहीं ही देता था, न ही घर से निकलने देता था.
चूड़ी-सिंदूर लगाने का बनाया दबाव
लड़की द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के मुताबिक, आरोपी ने कुछ दिनों पहले उसे चूड़ियां पहनने और सिंदूर लगाने के लिए कहा था. आरोपी ने कुछ दिनों तक लड़की को दिल्ली के हरिनगर स्थित अपने परिवार केसाथ भी रखा, लेकिन कुछ दिनों पहले वह बाहरी दिल्ली के रनहौला में बच्ची के साथ अलग रहने लगा था.
इन परिस्थितियों में हुई शादी
पुलिसकेमुताबिक, आरोपी ने पिछले साल बिहार के दरभंगा में लड़की से शादी की थी और उसके बाद वह उसे दिल्ली लेकर आ गया था. पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता की मौत के बाद घरवालों ने उसे उसकी मां के साथ घर से निकाल दिया था. इसके बाद आरोपी दरभंगा में लड़की से शादी करने का प्रस्ताव लेकर पहुंचा था. तब पड़ोसियों के समझाने पर लड़की की मां ने इस शादी के लिए ‘हां’ कर दी थी. आरोपी जब बच्ची को दिल्ली लेकर आया, तो उसने पड़ोसियों के सामने उसे अपने एक रिश्तेदार की बेटी के तौर पर पेश किया.
NGO में पुनर्वास
लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी के साथ उसकी शादी 27 फरवरी 2017 को हुई थी. पुलिस आरोपी को पोक्सो और और बाल विवाह अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चुकी है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़की की मां मानसिक तौर पर बीमार हैं और लड़की के पुनर्वास के लिए उसे एक गैर सरकारी संगठन को सौंपा गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी