रोहतक : गुरमीत राम रहीम पिछले छह महीने से जेल में बंद है. राम रहीम की जगह उनकी मां नसीब कौर ने डेरे का कामकाज संभाल लिया है. सप्ताह में एक दिन वह समर्थकों से मिलती हैं. राम रहीम का घर गंगानगर जिले के गुरसर मोडिया गांव में है. नसीब कौर 70 साल की हैं. रोहतक डेरा मुख्यालय में वह सप्ताह में एक बार जरूर आती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें