जिन्ना विवाद पर प्रकाश जावडेकर ने चुप्पी साधी, नकवी ने कहा देश विलेन मानता है, तसवीर हटाई जाये

बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों से जारी ‘जिन्ना विवाद’ पर शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कुछ नहीं कहा है, जब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सवालों को अनसुना कर दिया और अपनी कार में बैठकर चले गये. वे आज यहां कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र को जारी किये जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 12:59 PM
an image


बेंगलुरु:
पिछले कुछ दिनों से जारी ‘जिन्ना विवाद’ पर शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कुछ नहीं कहा है, जब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सवालों को अनसुना कर दिया और अपनी कार में बैठकर चले गये. वे आज यहां कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र को जारी किये जाने वाले कार्यक्रम में उपस्थित थे.

एएमयू के पूर्व छात्र नेताओं के संगठन ‘एएमयू स्टूडेंट लीडर्स फोरम’ की शिकायत के बाद आयोग ने विश्वविद्यालय के कुलपति और जिलाधिकारी को कल नोटिस जारी किया. वहीं जिन्ना विवाद पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरा देश उन्हें विलेन के रूप में देखता है, इसलिए उनकी तसवरी विश्वविद्यालय से हटा दी जानी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version