नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा की कथित रूप से पिटाई करने का मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि इससे एक महीने पहले ही जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जोहरी के खिलाफ विश्वविद्यालय की आठ छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर को जमानत मिल गयी है. शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर राजबीर सिंह के खिलाफ दो मई को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें