जम्मू : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत की शांति की पहल के जवाब में पाकिस्तान को भी कदम उठाकर इसका सकारात्मक जवाब देना होगा और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के प्रयासों में योगदान देना होगा. महबूबा ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. उन्होंने आज एक ट्वीट में कहा , ‘ पाकिस्तान को भी कदम उठाकर इसका सकारात्मक जवाब देना होगा और दीर्घकालिक शांति के प्रयासों में योगदान करना होगा,’ महबूबा ने कहा कि जम्मू में सीमा पर गोलीबारी जारी रहना पीड़ा और चिंता का विषय है.
संबंधित खबर
और खबरें