हैदराबाद :आमतौर पर उत्तर भारत के राज्यों को सबसे भ्रष्ट समझा जाता है, लेकिन एक सर्वे से पता चला है कि दक्षिण भारत में भ्रष्टाचार की समस्या सबसे गंभीर है. भ्रष्टाचार के मामले में तामिलनाडु टॉप पर है. वहीं भ्रष्टाचार के मामले में तेलागांना पूरे देशभर में दूसरे स्थान पर है. वहीं आंध्र प्रदेश का स्थान चौथा है. ‘सीएमस इंडिया करप्शन स्टडी -2018’ के सर्वे में जारी नतीजों से बात सामने आयी. शुक्रवार को जारी रैंकिंग में यह बात सामने आयी.
संबंधित खबर
और खबरें