नयी दिल्ली : कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद लगातार चल रही सियासी ड्रामों के बीच आज एक नया मोड़ सामने आ गया. शुक्रवार को चार बजे फ्लोर टेस्ट होना तय था ठीक उसके पहले कहानी में ट्वीस्ट में आ गया. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थी कि बीजेपी येदियुरप्पा विश्वास मत हासिल कर पाती है कि नहीं. लेकिन उस समय कहानी ने पूरा ट्विस्ट ले लिया जब येदियुरप्पा ने इस्तीफा से पहले इमोशमनल स्पीच दे डाला. सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना वाजपेयी के उस मशहूर स्पीच से कर रहे हैं. जो उन्होंने 1996 में दिया था. वाजपेयी ने सदन में इमोशनल भाषण दिया था. इस भाषण के बाद वह राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने चले गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार तो नहीं बचा सके थे, लेकिन उनके इस भाषण की तारीफ आज तक भी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें