संजय निरुपम ने कर्नाटक राज्‍यपाल को लेकर दिया बेहद विवादास्‍पद बयान, बोले, वजुभाई वाला के नाम पर….

नयी दिल्‍ली : कर्नाटक में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्‍यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ बेहद विवादास्‍पद बयान दे दिया है. निरुपम ने कर्नाटक में भाजपा सरकार के गिरने पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्‍थापित किेया है कर्नाटक राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:17 PM
feature

नयी दिल्‍ली : कर्नाटक में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्‍यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ बेहद विवादास्‍पद बयान दे दिया है. निरुपम ने कर्नाटक में भाजपा सरकार के गिरने पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्‍थापित किेया है कर्नाटक राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने.

निरुपम ने कहा, अब शायद इंडिया का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा, क्‍योंकि इससे ज्‍यादा वफादार कोई हो नहीं सकता है. इधर निरुपम के इस विवादास्‍पद बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, कांग्रेस राज्‍यपाल जैसे पद का सम्मान नहीं करती है, इसका प्रमाण निरुपम के कथन से साफ हो जाता है. क्या निरुपम के शब्‍द राज्यपाल के पद की गरिमा रखता है.

गौरतलब हो मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गयी.

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था.

उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जेडीएस की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जेडीएस को कांग्रेस का समर्थन हासिल है.

कांग्रेस – जेडीएस गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version