नयी दिल्ली : भारत के प्रतिभावान डॉक्टरों का ‘ब्रेन ड्रेन’ रोकने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द एक कैंपस प्लेसमेंट सेल खोलेगी. इसके माध्यम से एम्स, नयी दिल्ली से पास होने वाले रेजिडेंट्स डॉक्टरों को एम्स जैसे संस्थानों में प्लेसमेंट में मदद की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ज्यादातर अच्छे डॉक्टर सरकारी संस्थानों में सीमित अवसर की वजह से प्राइवेट संस्थान से जुड़ जाते हैं या विदेश चले जाते हैं. ऐसे में इन प्रतिभावान डॉक्टरों को भारत में रोकने के उद्देश्य से नयी योजना लाने पर विचार कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें