20 मई का इतिहास : टेलीस्कोप से पहली बार मिली थीं अंतरिक्ष की तस्वीरें, और जानें

नयी दिल्ली: साल के पांचवें महीने का 20वां दिन इतिहास के पन्नों में कुछ खास घटनाओं के लिए दर्ज है. 20 मई ही वह दिन था जब ब्रिटेन की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की इजाजत दीगयी. वह भी 20 मई का ही दिन था जब हबल स्पेस टेलीस्कोप ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 10:13 AM
feature

नयी दिल्ली: साल के पांचवें महीने का 20वां दिन इतिहास के पन्नों में कुछ खास घटनाओं के लिए दर्ज है. 20 मई ही वह दिन था जब ब्रिटेन की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की इजाजत दीगयी. वह भी 20 मई का ही दिन था जब हबल स्पेस टेलीस्कोप ने पहली दफा अंतरिक्ष की तस्वीरें धरती पर भेजी थीं. देश दुनिया में 20 मई की तारीख पर दर्ज विभिन्न घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :

1293 : जापान के कामाकुरा में आए भूकंप में 30 हजार लोगों की मौत.

1609 : विलियम शेक्सपियर की कविताओं के पहले संग्रह का लंदन में प्रकाशन.

1873 : सान फ्रैंसिस्कों के कारोबारी लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जीन्स का पेटेंट मिला.

1891 : थॉमस एडिसन के प्रोटोटाइम काइनेटोस्कोप को नेशनल फेडरेशन के सामने पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया.

1902 : क्यूबा को अमेरिका से आजादी मिली.

1927 : सऊदी अरब को ब्रिटेन से आजादी मिली.

1965 : ब्रिटिश पुलिस को अपराधियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की अनुमति मिली.

1990 : हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष से पहली तस्वीरों भेजी.

1995 : रूस ने मानव रहित अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया.

1998 : मल्टीबैरल रॉकेट प्रणाली ‘पिनाका’ का परीक्षण 1998 में हुआ.

2003 : पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version