एसएससी अध्यक्ष को सेवा विस्तार देने पर मोदी पर बरसी कांग्रेस, बताया – गुजरात कनेक्शन

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेदावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने केलिए जवाबदेही तय करने की जगह उसके अध्यक्ष आशिम खुराना का कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें ‘पुरस्कृत ‘ कर रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि खुराना के पक्ष में नियमों में फेरबदल किया गया और 30 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 10:31 AM
feature

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेदावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने केलिए जवाबदेही तय करने की जगह उसके अध्यक्ष आशिम खुराना का कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें ‘पुरस्कृत ‘ कर रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि खुराना के पक्ष में नियमों में फेरबदल किया गया और 30 लाख छात्रों के भविष्य से समझौता करने के लिए उन्हें दंडित करने की बजाय उनका कार्यकाल बढ़ाकर पुरस्कृत किया गया. पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री युवा विरोधी हैं. प्रधानमंत्री जवाबदेही विरोधी हैं. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की ताजपोशी करने की उनकी आदत है. सजा देने की बजाय प्रधानमंत्री ने गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी को सेवा विस्तार दिया है. ‘

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने उन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में उनमें विश्वास जताया था. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने एसएससी को अब यह प्रश्न पत्र लीक की कहानी जारी रखने की खुली छूट दे दी है और युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है. ‘

एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय : सीजीएल : परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर फरवरी में लीक हो गया था. इसको लेकर परीक्षार्थियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था. विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदों को भरने के लिए एसएससी ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version