नयी दिल्ली: कांग्रेस नेदावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने केलिए जवाबदेही तय करने की जगह उसके अध्यक्ष आशिम खुराना का कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें ‘पुरस्कृत ‘ कर रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि खुराना के पक्ष में नियमों में फेरबदल किया गया और 30 लाख छात्रों के भविष्य से समझौता करने के लिए उन्हें दंडित करने की बजाय उनका कार्यकाल बढ़ाकर पुरस्कृत किया गया. पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री युवा विरोधी हैं. प्रधानमंत्री जवाबदेही विरोधी हैं. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की ताजपोशी करने की उनकी आदत है. सजा देने की बजाय प्रधानमंत्री ने गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी को सेवा विस्तार दिया है. ‘
संबंधित खबर
और खबरें