भारत पत्रकार राणा अयूब की सुरक्षा सुनिश्चित करे : संयुक्त राष्ट्र

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने भारतीय पत्रकार राणा अयूब को मिल रही धमकियों पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत सरकार उनकी रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए और मामले की गहन जांच कराए. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा कि वह इस बात से चिंतित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 2:54 PM
an image

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने भारतीय पत्रकार राणा अयूब को मिल रही धमकियों पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत सरकार उनकी रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए और मामले की गहन जांच कराए. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि इन धमकियों की वजह से राणा अयूब की जिंदगी बेहद खतरे में है. राणा स्वतंत्र पत्रकार हैं और लेखिका हैं. उन्होंने लोगों और सरकारी अधिकारियों द्वारा किए गए कथित अपराधों पर कई खोजी लेख लिखे हैं.

विशेषज्ञों ने अन्य भारतीय पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का भी हवाला दिया. गौरी को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. उनकी हत्या पिछले साल बेंगलुरु में उनके घर के ही बाहर गोली मारकर कर दीगयी थी. वह धार्मिक चरमपंथ, सत्तारूढ़ दल और दक्षिणपंथी राजनीति की मुखर होकर आलोचना करती थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version