कर्नाटक के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू न्यामा गौड़ा की सड़क हादसे में मौत

बागलकोट (कर्नाटक) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू न्यामा गौड़ा का आज तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक वमशीकुमार ने बताया कि न्यामा गौड़ा गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे , तभी एक लॉरी से टक्कर से बचने के प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 10:19 AM
an image

बागलकोट (कर्नाटक) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू न्यामा गौड़ा का आज तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक वमशीकुमार ने बताया कि न्यामा गौड़ा गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे , तभी एक लॉरी से टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़के किनारे एक दीवार से टकरा गयी.

उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय विधायक दिल्ली में थे और कार में अपने निर्वाचन क्षेत्र जाने से पहले विमान से गोवा पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यामा गौड़ा की मौके पर ही मौत हो गयी. न्यामा गौडा के परिवार में उनकी पत्नी , दो बेटे और तीन बेटियां हैं. पी वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में 1990-91 के बीच वह केंद्रीय मंत्री रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version