बागलकोट (कर्नाटक) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू न्यामा गौड़ा का आज तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक वमशीकुमार ने बताया कि न्यामा गौड़ा गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे , तभी एक लॉरी से टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़के किनारे एक दीवार से टकरा गयी.
संबंधित खबर
और खबरें