पाटीदार नेताओं का केस वापस कराना चाहती है कांग्रेस, विशेष सत्र के लिए गुजरात के सीएम को लिखा पत्र
अहमदाबाद : विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के मुद्दे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने पत्र लिखकर कहा कि भाजपा सरकार […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:54 PM
अहमदाबाद : विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के मुद्दे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने पत्र लिखकर कहा कि भाजपा सरकार 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले किये गये वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. धनानी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए रूपाणी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेताओं के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने में विफल रही है और इस विषय पर भी चर्चा किये जाने की जरूरत है.