नयी दिल्ली : इतिहास में हर दिन किसी न किसी अहम घटना से जुड़ा होता है. चार जून एक ऐसी तारीख है जिस दिन कई बड़ी घटनाओं ने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी.
4 जून 1989
ऐसी ही एक घटना चार जून 1989 को चीन की राजधानी बीजिंग में घटी, जहां चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इसे इतिहास में ‘थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार’ के तौर पर जाना जाता है.
4 जून 2001
इसके अलावा चार जून 2001 को ही नेपाल के नरेश दीपेन्द्र वीर बिक्रम शाह देव की गोली लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी थी. इसके बाद उनके भाई ज्ञानेन्द्र वीर बिक्रम शाह देव की ताजपोशी हुई और इसके विरोध में हिंसा भड़क उठी.
चार जून की अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-
1039: हेनरी तृतीय रोम के सम्राट बने.
1674: अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स शहर में घोड़ों की दौड़ पर प्रतिबंध लगाया गया.
1845: मैक्सिको और अमेरिका के बीच लड़ाई शुरू.
1896: हेनरी फोर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.
1919: अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया.
1928: चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या की.
1929: जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया.
1936: बेमिसाल अदाकारा नूतन का जन्म.
1940: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.
1944: अमेरिकी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.
1959: सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की.
1964: मालदीव ने संविधान का निर्माण किया.
1970: ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना.
1975: अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म.
1982: इस्राइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया.
1989: चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई.
1991: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.
1997: दूरसंचार उपग्रह 2डी कक्ष में पहुंचा.
2001: नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन.
2003: डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा मिस यूनिवर्स-2003 बनीं.
2006: यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
2015: घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग में 200 से अधिक लोगों की मौत.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी