251 रुपये में स्मार्टफोन ‘फ्रीडम’ देने का वादा करने वाले मोहित गोयल हनी ट्रैप केस में अरेस्ट

नयी दिल्ली : सिर्फ 251 रुपये में ‘फ्रीडम’ स्मार्टफोन देने का वादा करके रातोंरात मशहूर होने वाले रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके 2 साथियों को भी पकड़ा है. मोहित इससे पहले ठगी के आरोप में तीन महीने तक जेल में रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 7:37 AM
an image

नयी दिल्ली : सिर्फ 251 रुपये में ‘फ्रीडम’ स्मार्टफोन देने का वादा करके रातोंरात मशहूर होने वाले रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके 2 साथियों को भी पकड़ा है. मोहित इससे पहले ठगी के आरोप में तीन महीने तक जेल में रह चुके हैं. 31 मई को ही उन्हें जमानत मिली थी. धोखाधड़ी की शिकायतों पर ईडी रिंगिंग बेल्स के खिलाफ जांच कर रहा था. मोहित पर आरोप है कि उन्होंने सस्ते फोन की आड़ में लाखों लोगों से ठगी की है.

इसे भी पढ़ें : Freedom 251 : पढ़ें, बड़े दावों के साथ बड़े विवाद की उलझी गुत्थी

सूत्र बताते हैं कि मोहित गोयल को पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने दुनिया का सबसे सस्ता समार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्‍च किया था. पुलिस के मुताबिक, ये लोग हनी ट्रैप रैकेट चला रहे थे. यानी लोगों पर रेप के फर्जी केस दर्ज कराते थे और फिर मोटी रकम वसूलते थे.

यह गिरोह बड़े कारोबारियों को ही अपना शिकार बनाता था. इन लोगों ने इसी साल मई में राजस्थान के भिवंडी में 5 लोगों पर रेप काफर्जी केस दर्ज करवाया था. सभी 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले कारोबारी हैं. इसमें वो महिला भी बतायी जा रही है, जिसने भिवंडी में रेप केस दर्ज कराया था. सूत्रों के मुताबिक, इस रेप केस को वापस लेने के लिए कई करोड़ की डील हुई थी.

इसे भी पढ़ें : 251 रुपये में फ्रीडम मोबाइल देने वाली रिंगिंग बेल्स पर र्इडी भी कर सकता है कार्रवार्इ

सूत्रों के मुताबिक, महिला ने डील के हिसाब से पैसे लेने के लिए आरोपियों को रविवार को नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक मॉल में बुलाया था. वहीं पूरा गैंग पकड़ा गया. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version