कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भिवंडी कोर्ट में हुए पेश, खुद को बताया बेकसूर, आरोप गठित

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भिवंडी की अदालत में आरएसएस कार्यकर्ता की ओर दायर मानहानि मामले में खुद को बेकसूर बताया. अदालत ने आज राहुल गांधी पर आरोप गठित किया. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी. राहुल गांधी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केएक कार्यकर्ता राजेश कुंते ने संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 9:09 AM
an image

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भिवंडी की अदालत में आरएसएस कार्यकर्ता की ओर दायर मानहानि मामले में खुद को बेकसूर बताया. अदालत ने आज राहुल गांधी पर आरोप गठित किया. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी. राहुल गांधी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केएक कार्यकर्ता राजेश कुंते ने संगठन की मानहानि का मुकदमा कर रखा था. राहुल गांधी ने अतीत में बयान दिया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है. संघ कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के इस आरोप के खिलाफ उनपर मुकदमा किया.

यह मामला 2014 का है. छह मार्च 2014 को एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी हत्याकांड में भाजपा के वैचारिक संरक्षक आरएसएस की भूमिका बतायी थी. पिछले सप्ताह मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा था कि राहुल गांधी दिन के 11 बजे भिवंडी कोर्ट में पेश होंगे.

दो मई को कोर्ट ने राहुल गांधी 12 जून तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने राहुल गांधी पर मुकदमा किया था.

इस मामले में राजेश कुंते ने आज कहा कि राहुल गांधी व उनके लोगों को स्पेशल ट्रिटमेंट दिया गया. उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version