ईद की छुट्टी मनाने घर जा रहे अपहृत जवान औरंगजेब की हत्या

श्रीनगर : कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में तैनात सेना के अपहृत जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के रजौरी जिला का निवासी औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था. इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से उसका अपहरण कर लिया गया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:48 PM
an image

श्रीनगर : कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में तैनात सेना के अपहृत जवान औरंगजेब की आतंकियों ने हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के रजौरी जिला का निवासी औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था. इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से उसका अपहरण कर लिया गया.

गोलियों से छलनी उनका शव पुलवामा के गुसु इलाके से बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के रहनेवाले थे. अधिकारियों ने बताया कि औरंगजेब चार जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में थे और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात थे. उन्होंने बताया कि इकाई के सेना के जवानों ने शोपियां में सुबह नौ बजे एक कार रोकी और चालक से औरंगजेब को शोपियां पहुंचाने के लिए कहा. रास्‍ते में कलामपोरा इलाके में आतंकियों ने गाड़ी को रोका और उनका अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.

पुलिस ने बताया कि जवान छुट्टी मनाने जा रहा था तब यह घटना हुई. इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पिछले साल भी आतंकियों ने सेना के एक जवान उमर फयाज की अपहरण के बाद ह‍त्‍या कर दी थी. फयाज शादी में शामिल होने घर आये हुए थे. बाद में उनका शव मिला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version