इलाज करा कर अमेरिका से लौटे मनोहर पर्रिकर गये मंदिर, संभाला कामकाज
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद आज सुबह यहां पास में स्थित एक मंदिर में अपने परिवार के ईष्ट देवता का आशीर्वाद लिया और राज्य के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पर्रिकर आज सुबह सबसे पहले पणजी से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 2:43 PM
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद आज सुबह यहां पास में स्थित एक मंदिर में अपने परिवार के ईष्ट देवता का आशीर्वाद लिया और राज्य के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पर्रिकर आज सुबह सबसे पहले पणजी से 15 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा में खंडोला गांव में देवकी कृष्ण मंदिर में ईष्ट देव का आशीर्वाद लेने गए. देवकी कृष्ण पर्रिकर के कुल देवता हैं.
#Goa: Chief Minister Manohar Parrikar visits Mahalaxmi Temple in Panaji, he returned from USA yesterday, where he was undergoing treatment for a pancreatic ailment. pic.twitter.com/SWDKPNQQYK
इसके बाद मुख्यमंत्री पणजी आए जहां उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन किए. फिर वह राज्य सचिवालय में अपने कार्यालय गए जहां उन्होंने गोवा में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. पर्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी का तीन महीने तक इलाज कराने के बाद गत शाम अमेरिका से लौटे. वह सात मार्च को अमेरिका गए थे. गोवा से जाने से पहले उन्होंने अपनी गैर मौजूदगी में शासन और अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए मंत्रिमंडल की सलाहकार समिति का गठन किया था.
Panaji: Goa Chief Minister #ManoharParrikar resumes work at his office in the state secretariat. He has recently returned from USA, where he was undergoing treatment for a pancreatic ailment since the last two and a half months. pic.twitter.com/iJRp4Zo1ue